होली पर डीजे बजा तो होगी कार्यवाही प्रभारी निरीक्षक चोपन प

चोपन/ सोनभद्र -(अरविन्द दुबे)स्थानीय थाना परिसर में रविवार को सायं 4:00 बजे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसमें आगामी होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक और सौहार्द के साथ मनाने की हिदायत देते हुए डीजे पर प्रतिबंध की जानकारी दी गई साथ ही लोगों को यह कहा गया कि कहीं भी डीजे का इस्तेमाल न किया जाए

image

ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।यह भी बताया गया कि गाजा ,हिरोइन अवैध शराब कि बीक्री कही भी होती है तो इसकी सूचना थाना मे तुरन्त दी जाये। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि होली के पर्व पर कहीं भी किसी प्रकार की घटना की जानकारी 100 नंबर या सी ओ जी नंबर 94 5440 4275 पर तत्काल सूचना करें त्योहार पर गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर विष्णु कान्त मौर्य,   सत्यप्रकाश तिवारी,चुनमुन भारती, रामनारायण पांडे ,दिव्य विकास सिंह, संजय जैन ,श्रवण गुप्ता, परशुराम केसरी, नरसिंह कुशवाहा, योगेंद्र सिंह, परमेश्वर यादव ,रिजवान अहमद,  मोजीब आलम,राजेश गोस्वामी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »