6 अप्रैल से 13 अप्रैल तक किया जाएगा राम नवमी का आयोजन
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर के स्थानीय कस्बा स्थित शिव मंदिर पर श्री राम अखाड़ा समिति समिति का बैठक बसन्तलाल पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ बैठक में पिछले साल का आय ब्यय पड़ कर सुनाया गया जिसे पूरे गांव ने सर्वसम्मति से पास किया पुराना कमेटी को भंग कर नये कमेटी का गठन किया गया अध्यक्ष पद के लिये गणेश जायसवाल ने आशीष कुमार का नाम प्रताव में रखा जिसे पूरे गांव ने सर्वसम्मति से पास किया कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सोनी को बनाया गया तथा उपाध्यक्ष राजन सिंह,कमलेश मिश्र,चन्द्र शेखर विश्वकर्मा,रवि कुमार महामंत्री अंकित जायसवाल मंत्री रमेश केशरी,होरीलाल पासवान,ब्रिजबिहारी जायसवाल,हरीश तिवारी को बनाया गया बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री राम अखड़ा का आयोजन 6 अप्रैल से 13 अप्रैल तक किया जाएगा प्रति दिन क्षेत्र के युवा आकर लठबाजी का हुनर सीखेंगे इस दौरान गौरी शंकर सिंह,राम देव तिवारी,बसंतलाल पासवान,सुजीत कुमार सिंह, गणेश जायसवाल,होरीलाल पासवान,अमरकेश सिंह,शशांक अग्रहरि,मदन गुप्ता,दिनेश गुप्ता,सतबीर सिंह,श्यामू,अभिषेक अग्रहरि,अभय प्रकाश सिंह, जितेंद्र अग्रहरि ,पुष्पेंद्र कुमार,शशिकांत सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
