परियोजना ने 22 दिन पहले ही हासिल कर लिया कोयला उत्पादन लक्ष्यपरियोजना के कोयला उत्पादन में 18 फीसदी की ऐतिहासिक बढ़ोतरीनॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की जयंत परियोजना ने 22 दिन पहले ही अपना वार्षिक कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल कर लिया है। चालू वित्त वर्ष में जयंत परियोजना को 17 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य दिया गया था, जबकि शनिवार तक परियोजना ने 17.01 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर वार्षिक लक्ष्य को पीछे छोड़ दिया। यह कोयला उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि में किए गए कोयला उत्पादन से 18% अधिक है। शनिवार तक जयंत परियोजना ने चालू वित्त वर्ष में 15.79 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है।सीएमडी श्री पी.के. सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/ संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) श्री पी. एम. प्रसाद तथा निदेशक (वित्त) श्री एन. एन. ठाकुर ने जयंत परियोजना की इस शानदार उपलब्धि के लिए जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री संजय मिश्रा एवं उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी है और उम्मीद जाहिर की है कि कंपनी की अन्य कोयला परियोजनाएं भी समय से या समय रहते अपने वार्षिक लक्ष्य पूरे करेगी।जयंत एनसीएल के पांच मेगाप्रोजेक्टों में से एक है। इससे पहले खड़िया परियोजना भी अपना लक्ष्य हासिल कर चुकी है। मेगाप्रोजेक्टों का लक्ष्य समय रहते पूरा कर लेना कंपनी की प्रगति का परिचायक है। एनसीएल ने चालू वित्त वर्ष में अपने 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं 100.50 मिलियन टन कोयला प्रेषण के लक्ष्य का पीछा करते हुए 94.97 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं 95.44 मिलियन टन कोयला प्रेषण कर लिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal