शक्तिनगर(सोनभद़)।
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के पीडब्लूडी मोड़ स्थित एक कबाड़ की दुकान में शनिवार की दोपहर गैस सिलेण्डर से कटिंग का काम करते समय चिनगारी से आग लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची परियोजना अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार पीडब्लूडी मोड़ शक्तिनगर पर सलीम की कबाड़ की दुकान है।स्थानीय लोगो ने बताया कि शनिवार की दोपहर दुकान में घरेलू गैस सिलेण्डर के द्वारा लोहा कटिंग का काम हो रहा था।कटिंग के दौरान निकली आग की चिनगारी से दुकान में रखे कबाड़ से आग की लपटे निकलती दिखाई पड़ी।आग की लपटें देख दुकान में अफरा तफरी मच गयी।आस – पास लोग दौड़ कर मौके पर पहुँचे तथा आग बुझाने मे जुट गये।सूचना पाकर मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने एनटीपीसी शक्तिनगर परियोजना के अग्निशमन दल को घटना की सूचना दी। अग्निशमन की टीम मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया। आग से कोई बड़ा नुकसान नही हुआ।हालाकि जांच का विषय है घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया गया कि नही अगर किया गया तो क्या यह विधि संगत है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal