कोन/सोनभद्र( नवीन चंद्र )नक्सल प्रभावित कोन थाना क्षेत्र के दुरूह गाँवों में अब भी दूरसंचार की व्यवस्था नही पहुंच सकी है।कोन थाना क्षेत्र के झारखण्ड सीमा से सटे नक्सल प्रभावित दर्जन भर गाँव जो नक्सल फ्रंट की दृष्टि से काफी संवेदनशील है।किसी भी कम्पनी का नेटवर्क नहीं है।इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।कोन थाना क्षेत्र के झारखण्ड सीमा से सटे नकतवार, नैकाहा, मझिगवां, चांचीकलां, चांचीखुर्द, नरहटी जो सुरक्षा व नक्सल फ्रंट के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है।इन गांवों में किसी भी कम्पनी का नेटवर्क नही है।यहाँ के लोग कभी पहाड़ो पर तो कभी पेड़ पर चढ़कर मोबाइल में नेटवर्क पकड़ाते हैं।इंटरनेट का प्रयोग तो दूर अच्छे से बात भी नही हो पाती है।गाँव में मोबाइल नेटवर्क नही होने से काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
वहीं ग्रामीण सीनू ,नवनीत चौबे,कमलेश कुमार ,आदि लोगों का कहना है कि वर्तमान सरकार डिजिटल इण्डिया की बात तो करती हैं,परंतु डिजिटल इण्डिया के सपने को साकार करने के लिए दुरुह क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाओं का विस्तार नही कर रही है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मोबाइल टॉवर स्थापित कराने की मांग किया है।