डाला/सोनभद्र(गिरीश चंद्र त्रिपाठी/रामजी दुबे)-स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढाई स्थित वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर सड़क कटींग पास से अचनाक घूम रही ट्रक ट्रेलर में सोनभद्र की ओर जा रही रोडवेज बस की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में बस सवार एक महिला यात्री घायल हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घायल को चोपन अस्पताल भेजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की सुबह करीब छः बजे की है। सोनभद्र डिपो की रोडवेज बस यूपी 64 ,8950 शक्तिनगर से वाराणसी जा रही थी। इसी दौरान रोडवेज बस के आगे जा रहे ट्रक ट्रेलर चालक ने वाहन को अचानक सडक़ पार करने के लिए मोड़ दिया जिससे बस के अगले हिस्से से ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही सवारियों में कोहराम मच गया। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चौकी पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया।चौकी प्रभारी चन्द्र भान सिंह के मुताबिक बस में चालक परिचालक समेत 30 यात्री सवार थे लेकिन सभी बाल बाल बच गए घटना में एक महिला किरण केशरी(29)पत्नी विनोद केशरी निवासी शक्तिनगर मामूली चोट लगने से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए चोपन सीएचसी भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
