बाल मेला और प्रदर्शनी का दीप प्रज्ज्वलित कर विधायक ने किया उद्घाटन

शिक्षा ही विज्ञान की गहराइ को समझने का माध्यम
म्योरपुर ब्लाक के बी आर सी देवरी में बाल मेला और प्रदर्शनी  का आयोजन
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

image

म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के ब्लाक संसाधन केंद्र  देवरी परिसर में  गुरुवार को बाल मेला प्रदर्शनी का  दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने दीप  प्रज्ज्वलित  कर कार्यक्रम का  उद्धघाटन किया इस दौरान ब्लॉक क्षेत्र के सभी आठ  न्याय पंचायत के 40 उच्च प्राथमिक  विद्यालय के  बच्चो सांस्कृतिक कार्यक्रम शौर्य मण्डल,विज्ञान,पर्यावरण,अंक ,ऊर्जा का श्रोत,जीवो का निवास,कोण के प्रकार,आवास,रॉकेट निर्माण,सूर्य ग्रहण आदि से सम्बंधित प्रदर्शनी  लगा कर सभी को आकर्षित किया और  देखने वालों की सराहना बटोरी।

image

अपने सम्बोधन में श्री चेरो ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के बच्चों की वैज्ञानिक तथ्यों पा आधारित प्रदर्शनी को लेकर मैं अभिभूत हु।और इस तरह के आयोजन से छात्रों के अंदर विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी।कहा कि शिक्षा से ही विज्ञान की बहुत कड़ियां सुलझ रही है और नए नए खोज हो रहे है। अभी से विज्ञान का बोध कराना सराहनीय कार्य है। कहा कि वह आदिवासी समाज के लिये हर सम्भव प्रयास हर संभव प्रयास कर रहे है,आदिवासी देश के धरोहर है और आदिवासी,संस्कृति को हर हाल में बचाया जाना चाहिये।

image

मौके पर जिला पंचायत सदस्य मान सिंह  गोंड़ खण्ड शिक्षा अधिकारी एस.पी साहाय थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह, अरुण टांडे ,रजनीश श्रीवास्तव,इकरार हुसैन,बसंत यादव,आनन्द चौबे,मधु यादव,मंजू देवी,निकिता शर्मा,शालिनी,बसंती राय,नरायण दास गुप्ता, आदि शिक्षक और ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »