वाराणसी (नौशाद अन्सारी) मुठभेड़ में लंका एसएचओ भारत भूषण ने 5 अंतर्जनपदीय लूटेरो को चोरी के बाइक जेवरात व कट्टा के साथ किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुलकर्णी के दिशा निर्देशन में आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुये क्षेत्राधिकारी भेलूपुर अनिल कुमार के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत भारत भूषण तिवारी को बजरिये मुखबिर के द्वारा पता चला के विश्व सुन्दरी पुल के पास अंतर्जनपदीय गैंग के गिरोह आने वाले है अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकडे जा सकते है आनन फानन में एक टीम गठित की गयी जिसमे नगवा चौकी इंचार्ज घनश्याम शुक्ला, संकटमोचन चौकी इंचार्ज ईश्वर दयाल दुबे,एसआइ अजीत कुमार,एसआइ उपेन्द्र यादव,एसआइ दुर्गेश यादव,एसआइ शिवपूजन बिंद,कांस्टेबल अतुल सिंह,विनायक त्रिपाठी,मुकेश चौहान,भानु प्रताप सिंह,रितेश सिंह,अविनाश कुमार,सुमित सिंह शामिल थे।उक्त जगह पे दबिश दी गयी तभी कइ बाइक पे सवार होकर 5 लोग आते हुए दिखायी दिये।जब रोकने का प्रयास किया गया तो अपराधियों ने फायरिंग करना शरू कर दिया काफी मशक्कत के बाद चारो तरफ से घेराबंदी करके सभी युवकों को पकड़ लिया।

तलाशी लेने पे इनके पास से 1 रिवाल्वर,4 कट्टा 8 कारतूस चोरी की 7 बाइक व रोहनिया से लूट के चांदी के 9 जोड़ा पायल बरामद हुआ है। आरोपियो के नाम भोला मौर्या पुत्र दाहो मौर्या निवासी शिवाजी नगर लंका,शक्ति सिंह पुत्र ओंकार सिंह निवासी मारुती नगर कालोनी लंका,अंकित तिवारी पुत्र पन्ना तिवारी निवासी चोलापुर,अजय साहनी पुत्र रामविलास साहनी निवासी लंका व मियानू साहनी पुत्र राजकुमार साहनी निवासी लंका है।

लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी ने बताया के अपराधियों ने बाइक चोरी से लेकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।उन्होंने बताया के अंकित तिवारी चोलपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और टाप 10 अपराधी की सूची में शामिल है।उन्होंने बताया कि ये गैंग बाइक चोरी से लेकर छिनैती व लूट करते थे।गैंग के सदस्य बिहार में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।ये अपराधी चंदौली में एक बीयर शाप के मालिक को लुटने के लिए जा रहे थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal