चालू वित्त वर्ष में लक्ष्य हासिल करने वाली बनी पहली परियोजना परियोजना के कोयला उत्पादन में 30 फीसदी एवं प्रेषण में 43 फीसदी की ऐतिहासिक बढ़ोतरीशक्तिनगर सोनभद्र।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की कोयला परियोजनाओं की चालू वित्त वर्ष के लिए दिए गए लक्ष्यों को समय से काफी पहले पूरा किए जाने की शुरुआत हो गई है और यह शुरुआत की है कंपनी की खड़िया कोयला परियोजना ने। बुधवार को खड़िया परियोजना ने अपना कोयला प्रेषण (डिस्पैच) का लक्ष्य वित्त वर्ष की समाप्ति से 32 दिन पहले ही पूरा कर लिया। चालू वित्त वर्ष में बुधवार तक खड़िया परियोजना ने 10.54 मिलियन टन कोयले का प्रेषण कर लिया, जबकि चालू वित्त वर्ष के अंत तक (31 मार्च 2019) तक परियोजना को 10.50 मिलियन टन कोयला प्रेषण की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके साथ ही, चालू वित्त वर्ष के लिए निर्धारित कोयला उत्पादन या प्रेषण में से कोई भी लक्ष्य हासिल करने वाली पहली परियोजना होने का गौरव खड़िया परियोजना ने हासिल किया है।इतना ही नहीं, गुरुवार की प्रथम पाली में खड़िया परियोजना ने चालू वित्त वर्ष में 10 मिलियन टन कोयला उत्पादन का आंकड़ा भी पार कर लिया। चालू वित्त वर्ष में खड़िया को 10.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है और स्पष्ट है कि परियोजना यह लक्ष्य भी वित्त वर्ष की समाप्ति से काफी पहले हासिल कर लेगी। चालू वित्त वर्ष में खड़िया के कोयला उत्पादन एवं प्रेषण में अब तक पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले क्रमश: 30 प्रतिशत एवं 43 प्रतिशत की ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।एनसीएल सीएमडी श्री पी.के. सिन्हा एवं निदेशकमंडल ने खड़िया की इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए खड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री एम.के. प्रसाद एवं उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी है और उम्मीद जाहिर की है कि कंपनी की अन्य कोयला परियोजनाएं भी समय से या समय रहते अपने वार्षिक लक्ष्य पूरे करेगी और कंपनी चालू वित्त वर्ष में अपने 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं 100.50 मिलियन टन कोयला प्रेषण के लक्ष्य से अधिक उत्पादन एवं प्रेषण करेगी।‘10 मिलियन टन’ एलीट क्लब में शामिल हुई खड़िया परियोजना वित्त वर्ष 2018-19 का कोयला प्रेषण लक्ष्य प्राप्त करने और कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के करीब होने के साथ-साथ चालू वित्त वर्ष में खड़िया परियोजना एनसीएल के ‘10 मिलियन टन’ कोयला उत्पादन एवं प्रेषण करने वाली परियोजनाओं के एलीट क्लब में शामिल हो गई है। जयंत, निगाही, अमलोरी और दुधीचुआ परियोजनाओं के बाद खड़िया परियोजना एक वित्त वर्ष में 10 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन एवं प्रेषण करने वाली एनसीएल की पांचवी परियोजना बन गई है। वित्त वर्ष 2017-18 में खड़िया परियोजना ने 8.80 मिलियन टन कोयला उत्पादन और 8.20 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया था।