
अनपरा सोनभद्र।स्थानीय क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास की दिशा में लगातार सक्रिय नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ककरी क्षेत्र की एकता महिला समिति ने मंगलवार को खेल-कूद सामग्री वितरित की। एकता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनीता गोडसे के नेतृत्व में समिति की सदस्याओं ने ककरी कॉलोनी परिसर स्थित मौलाना पब्लिक स्कूल के बच्चों को क्रिकेट बॉल, बैट एवं स्टंप; बैडमिंटन रैकेट एवं कॉर्क; लूडो, चेस, रिंग और कैरम बोर्ड दिए। विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहयोग देने के उद्देश्य से यह खेल सामग्री दी गई।
एकता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती गोडसे ने बच्चों से खेल सामग्री का अधिक से अधिक समुचित उपयोग कर उन्हें स्वयं को शारीरिक रूप से भी सक्षम बनाने हेतु आह्वान किया। साथ ही, समिति की सदस्याओं ने बच्चों को जीवन में टीम वर्क एवं अनुशासन जैसे गुण विकसित करने में खेलों का महत्व भी समझाया।
इससे पहले समिति की सदस्याओं ने सोमवार को आदिवासी छात्र बहुल प्राथमिक विद्यालय, बिछरी के बच्चों के अध्यापन में सहयोग देते हुए उन्हें पेंसिल बॉक्स दिए। पेंसिल बाक्स पाकर बच्चे उत्साहित हुए।
दोनों कार्यक्रमों के आयोजन में एकता महिला समिति की श्रीमनी निधि खुल्बे, श्रीमती संध्या सिंह, श्रीमती रोजी सिंह, श्रीमती कुमार और श्रीमती ऊषा पाण्डेय ने सहयोग दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal