दुसान कंपनी की मनमानी, मंदिर पर बुलडोजर चलवा कर गिराया मंदिर परिसर

ओबरा/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)मंदिर समिति व हिंदू संगठन के लोगों ने दुसान कंपनी के खिलाफ किया प्रदर्शन।
स्थानीय थाना क्षेत्र के झरिया नाला स्थित माँ काली मंदिर पर शुक्रवार की देर रात कोरियन कंपनी मेसर्स दुसान पावर सिस्टम के अधिकारीयो ने मंदिर पर बुलडोजर चलवा दिया,

image

जिससे मंदिर परिसर, स्टोर रूम सहित पीपल के पेड़ के पास का मंदिर ध्वस्त हो गया। शनिवार की सुबह जब मंदिर समिति के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे मंदिर समिति, विश्व हिंदू महासंघ व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दुसान कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार झरियानाला में लगभग 40 वर्ष पुराना निर्मित मां काली का मंदिर है, जिसमें मां काली, हनुमान जी, शिव पार्वती  की  प्रतिमाए है, जहाँ निरंतर पूजा पाठ का कार्यक्रम चलता आ रहा है। उक्त मंदिर सी परियोजना विस्तारीकरण क्षेत्र में होने के कारण दुसान कंपनी के अधिकारियों द्वारा इसे लगातार तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच शनिवार की भोर में लगभग 3:00 बजे दुसान कंपनी के अधिकारियों ने बुलडोजर मंगवा कर मंदिर पर चढ़ावा दिया, जिससे मंदिर परिसर, स्टोर रूम सहित पीपल के पेड़ के पास का मंदिर ध्वस्त हो गया। संयोग अच्छा था कि मंदिर  में सो रहे  पुजारी की नींद खुल गई जिसके बाद कंपनी के अधिकारी मौके से फरार हो गए नहीं तो मंदिर की अन्य प्रतिमाएं भी ध्वस्त हो जाती। मंदिर के स्टोर रूम में रखा साउंड सिस्टम, स्पीकर, बर्तन व अन्य समान ध्वस्त हो गया। शनिवार की सुबह मौके पर पहुंचे मंदिर समिति के लोगों ने मामले से विभिन्न हिंदू संगठनों को अवगत कराया जिसमें दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश पाण्डेय ने मामले से जिलाधिकारी सोनभद्र को अवगत कराया। साथही कोरियन कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर तत्काल मंदिर निर्माण की चेतावनी दी। श्री पांडे ने कहा कि यदि जल्द से जल्द टूटे हुए परिसर का निर्माण नहीं कराया गया तो कंपनी को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। वहीं मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व में ओबरा तापीय परियोजना के सीजीएम से वार्ता की गई थी। लेकिन उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कहा कि किसी भी मंदिर की जिम्मेदारी हमारी नहीं है। इस दौरान मंदिर समिति के प्रबंधक अभिषेक पांडे, महेश पांडेय, तरन गोयल, प्रशांत शुक्ला, विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष अवध नारायण पांडेय, प्रदीप तिवारी, राहुल प्रताप सिंह, जेपी गुप्ता, हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष संजय सिंह, पंकज गौतम, नवलेश वर्मा, अरविंद सोनी, एबीवीपी के विपुल शुक्ला, शुभम पटेल, टीएस पांडे, शशांक शुक्ला, उमाशंकर द्विवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Translate »