महुली में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों द्वारा बाल मेले का आयोजन

विंढमगंज /सोनभद्र(प्रभात कुमार)  विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत न्याय पंचायत महुली अंतर्गत ग्राम पतरिहा, फुलवार,जोरुखाड़, हिराचक इत्यादि के 36 प्राथमिक विद्यालय 15उच्च प्राथमिक विद्यालय के समस्त प्राइमरी विद्यालय व उच्च प्राइमरी विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने नीति आयोग के तहत बाल मेला एवं प्रदर्शनी, उड़ान का कार्यक्रम,  महुली खेल मैदान में आज दोपहर पहुंचे एबीएसए दुद्धी ने फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर दीप व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कन्या उच्च प्रा वि महुली के छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना ततपश्चात स्वागत गीत गाये गए। मुख्य अतिथि द्वारा बिभिन्न विद्यालयों द्वारा लगाये गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में सूर्य एवं चन्द्रग्रहण पर आधारित मॉडल,बिज्ञान एवं अन्य ज्ञान वर्धक तथ्यों पर आधरित स्टाल लगाये गए थे।

image

क्षेत्र के परिषदीय बच्चों ने  गणित आदि विषयों से सम्बंधित अपने अपने मॉडलों के साथ अपनी प्रतिभा दर्शायी। स्टालों पर ज्यामिति,विज्ञान के सिद्धांतों से सम्बंधित मॉडलों से बहुत रोचक ढंग से संदेश दर्शाये गए थे। इस बाबत  खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों को नित नवीन व उद्देश्यपरक शिक्षा के साथ ही समय समय पर इस तरह के क्रियाकलापों द्वारा प्रेरित किया जाता है। साथ ही उन्होंने कायाकल्प योजनान्तर्गत बन रहे नवनिर्मित स्कूलों का भी भौतिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर एबीआरसी शैलेश मोहन ने भी अपने संबोधन में बच्चों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं बच्चों को निरंतर उत्साहित कर रहे थे। मेले में दर्शाये गए मॉडलों से अभिभावक भी काफी प्रभावित दिखे। वहाँ उपस्थित अभिभावक रामजीत ने बताया कि अपने बच्चों को इस प्रकार कॉन्वेंट जैसी शिक्षा निःशुल्क मिलते हुए देखकर मन हर्षित हो जाता है।

image

अवलोकनोंपरांत प्राथमिक स्तर पर प्रा वि कोरगी प्रथम स्थान,रसोईया(फुलवार) द्वितीय स्थान,हिराचक(भुइयां बस्ती)तृतीय स्थान तथा जोरुखाड़ चतुर्थ स्थान पर रहे।वहीँ उच्च प्राथमिक स्तर पर जोरुखाड़ मध्य प्रथम,जोरुखाड़ द्वितीय तथा फुलवार तृतीय स्थान पर रहे।        

 कार्यक्रम के दौरान एबीएसए आलोक कुमार यादव ने मौजूद छात्र छात्राओं व अध्यापकों समेत अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस  क्षेत्र में उच्च प्राइमरी विद्यालय व प्राइमरी विद्यालयों में  दिन प्रतिदिन अपनी प्रतिभा में निखार होता चला जा रहा है। अध्यापक गण व गुरुजनों के अथक प्रयास व मेहनत से विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अंदर दबी हुई प्रतिभा अब धीरे-धीरे निखर रहा है तथा इलाके में अपना नाम रोशन करने जा रहा है। तत्पश्चात मौजूद छात्र और छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति कर दीर्घा में मौजूद लोगों से खूब वाहवाही बटोरी।। प्रा वि फुलवार के छात्राओं द्वारा”जीना है तो पापा,शराब मत पीना” की प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया।वहीँ उच्च प्रा वि डुमरा के छात्र-छात्राओं द्वारा “बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ”पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया इस दौरान  नीति आयोग के अंशुमान, एबीआरसी शैलेश मोहन, महुली के एनपीआरसी एवं  संकुल /मेला प्रभारी बृजेश गुप्ता, शिव पूजन त्रिपाठी, अवधेश कनौजिया,  अविनाश गुप्ता,अखिलेश चंद कन्नौजिया,बुद्धन सिंह,सूबेदार प्रसाद,लोकपति बर्मा,राममूरत वैश्य,मु सिकन्दर,उमाकांत,सविता गुप्ता,यशवंत गौतम,लाल बहादुर पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवपूजन त्रिपाठी एवं नवीन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।

Translate »