शहीद हुए जवानो की याद में निकाला गया कैंडिल मार्च
रोहित सिंह/पंकज सिंह@sncurjanchal
आज मंगलवार को स्थानीय म्योरपुर कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन कर आक्रोश जताया।मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पुतला लेकर पुरे कस्बे का भ्रमण किया तथा भारत माता की जय,पाकिस्तान मुर्दाबाद,वंदेमातरम् के नारे लगाये गए।म्योरपुर चौराहे पर पुतला जलाया गया।इस दौरान मुहम्मद सलीम,अयूब अली,मुहम्मद सर्फुद्दीन,अनवर अली,शफीक ,नवीन ,इरशाद खान,हकीक मुहम्मद नज़ीर,मुमताज,हामिद अली,आशिक हुसैन,इलाल खान,पीटर,इज़राइल खान,शीबू,तनवीर,इत्यादि दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

