सोनभद्र(अरुण पांडेय)विकास खण्ड बभनी के सागोबांध में स्थित जिगनटोला के पांगन नदी में बालू के खनन का कारोबार ग्राम प्रधानों व रेत माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। गांवों में विकास कार्यों को कराने के लिए ग्राम प्रधानों के द्वारा नदियों को खंगाला जा रहा है।
जिससे नदियों का अस्तित्व खतरे में होता जा रहा है। पांगन नदी से बालू लेकर आ रहे ट्रेक्टर इतनी तीव्र गति से पार होते हैं कि उन्हें रोक पाना असम्भव होता है।जो हमेशा दुर्घटनाओं को दावत देते रहते हैं। नदियों से खनन कर बालू अन्यत जनपदों में भी सप्लाई कर दी जाती है।
पागन नदी में रेत माफिया,ग्राम प्रधान व वन विभाग के अधिकारियों के मिली भगत से दिया जा रहा खनन को अंजाम।शासन -प्रशासन बन रही है मुक दर्शक।और नदियों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है।लोगों ने अवैध खनन पर रोक लगाने की माँग की और सम्बन्धितो के ऊपर कार्यवाही की भी माँग की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
