सोनभद्र।बिलासपुर में आयोजित 29 वें बिलासा महोत्सव में वरिष्ठ पत्रकार व लेखक विजय शंकर चतुर्वेदी को प्रसिद्ध बिलासा साहित्य सम्मान प्रदान किया गया ।
यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट लेखन के लिए बिलासा कला मंच द्वारा प्रदान किया जाता है। संस्था की तरफ से न्यायमूर्ति चन्द्रभूषण बाजपेयी, आयुक्त त्रिलोकचंद्र महावर व छतीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक ने श्री चतुर्वेदी को सम्मानित किया । पूर्व मंत्री व कार्यक्रम के संयोजक डॉ सोमनाथ यादव ने इस अवसर पर कहा कि यह कलम के सिपाही का अभिनंदन है।
उल्लेखनीय है कि श्री चतुर्वेदी को विभिन्न वर्षों में छत्तीसगढ़ के कई महत्वपूर्ण सम्मान प्राप्त हो चुके हैं जिसमें भारत भास्कर समाचार पत्र समूह द्वारा सृजनशील पत्रकारिता सम्मान, ग्यारह हजार रुपये का माधवराव पत्रकारिता सम्मान व बाली (इंडोनेसिया) में शेषनाथ शर्मा शील साहित्य सम्मान प्रदान किया जा चुका है।
सोनभद्र के पत्रकारद्वय विजय शंकर चतुर्वेदी व विजय विनीत ने इस अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार लोक, समाज और वर्तमान की चुनौतियां विषय पर अपने विचार भी प्रस्तुत किये।