@भीमकुमार
दुद्धी। भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र के राष्ट्रीय सेवा योजना के छठें दिन कार्यक्रम अधिकारी आरजू सिंह और डॉ विवेकानन्द ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन कर सर्वप्रथम पुलवामा में शहीद हुए अमर सपूतों को नमन करते हुए सभी स्वयंसेवियो ,कर्मचारियों सहित श्रद्धांजलि अर्पित किया।इसके पश्चात दोनों इकाइयों के स्वयंसेवियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली।दोनों कार्यक्रम अधिकारियों के संरक्षण में यह रैली बीड़र ग्राम में निकली और घर घर जाकर स्वयंसेवियों ने लोगों को जागरूक किया।
रैली से वापस आकर आरजू सिंह ने स्वरचित श्रद्धांजलि कविता सुनाईं और श्री उमेश कुमार गुप्त भी नमन करते हुए शिविरार्थियों को शिविर के नियमों से अवगत कराया।द्वितीय पाली में मुख्य शास्ता डॉ रामजीत यादव ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए आदिवासी बहुल इस क्षेत्र की विकट समस्या गरीबी,अशिक्षा और नशाखोरी पर विस्तृत चर्चा किया।
इस अवसर पर डॉ अजय कुमार ने मानवाधिकार और मतदान व्यवहार पर अपने विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेकानन्द ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर श्री संतोष कुमार,श्री मृत्युंजय यादव, श्री मु शहबाज खां तथा सभी स्वयंसेवी मौजूद रहे।उक्त जानकारी मीडिया विभाग की आरजू सिंह ने दिया।