Wednesday , September 11 2024

विकास खण्ड म्योरपुर में ब्लाक स्तरीय मेधावी परीक्षा संपन्न

प्राथमिक में प्रिंस भारती उ.प्रा.वि में अतुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
रोहित सिंह/पंकज सिंह@sncurjanchal

image

म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के प्रथमिक एवं उच्य प्रथामिक विद्यालयों का ब्लाक स्तरीय मेधावी परीक्षा खण्ड शिक्षा अधिकारी एस.पी साहय के निर्देशन में सम्पन्न कराया गया जिसमें प्रा.वि. शक्तिनगर के प्रिंस भारती व उ.प्रा.वि लोझरा के अतुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एनपीआरसी रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रा.वि. देवरी के सुमित कुमार दूसरा स्थान प्राप्त किया,प्रा.वि. पिपरी प्रथम नंदनी तृतीय स्थान,प्रा.वि. पार्टी सुरेश कुमार चौथा स्थान पर,प्रा.वि. जिगन टोला कुमारी शारदा सिंह पांचवा स्थान पर जबकि जूनियर में उ.प्रा.वि. नौडीहा व सिद्धवाड़ार बृजेश कुमार व अभिषेक कुमार दोनो दूसरे स्थान पर रहे,उ.प्रा.वि. बनवासी विद्यायल निर्मला कुमारी तृतीय स्थान पर,उ.प्रा.वि.कुदरी चौथे स्थान पर रहे श्री साहय ने कहा कि इस प्रकार की परीक्षाएं समय समय पर होनी चाहिए जिससे बच्चो का सर्वांगींग विकास हो सके उन्होंने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों को स्कूल बैग,नोट बुक,पेन,डायरी एवं प्रशस्ति पत्र दे समानित किया इस दौरान आरिफ सिद्दिकी,बसन्त यादव,इकरार हुसैन,रेणु यादव,उमेश सिंह मौर्य,महजबीन बेगम, इंपेक्टर बैश,दिलीप कुमार,प्रवीण श्रीवास्तव,आलोक कुमार,शांति देवी,संजीत कुमार मौर्य, आदि मौजूद रहे।

Translate »