एनटीपीसी रिहंद में क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन में कुल 15 टीमों ने लिया भाग *रामजियावन गुप्ता*बीजपुर, (सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद में सोमवार को टाउनशिप स्थित इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में 16 वां उत्तरी क्षेत्र प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन 2018-19 का आयोजन किया गया । आयोजन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) के के सिंह ने अन्य सहअतिथियों कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (सिंगरौली) देबाशीष सेन के साथ प्रज्ञादीप प्रज्ज्वलित करके किया ।सम्मेलन के दौरान सभी टीमों की प्रस्तुति पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता की समाप्ति पर मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता टीमों के साथ-साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अन्य टीमों के प्रतिभागियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।प्रतियोगिता में उत्तरी क्षेत्र की टांडा, ऊँचाहार, रिहंद, विंध्याचल व सिंगरौली की तीन-तीन टीमों सहित कुल 15 ने भाग लिया । प्रतियोगिता की समाप्ति पर निर्णायक मण्डल ने विंध्याचल की ग्रीन ओ एस टीम को विनर (प्रथम विजेता) घोषित किया गया । शक्तिनगर की उत्कर्ष टीम को फर्स्ट रनर अप तथा रिहंद के सी एण्ड आई विभाग की ” उदय” टीम को सेकंड रनर-अप घोषित किया गया। ऊंचाहार की निर्माण टीम तथा सिंगरौली की वौजर टीम को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन पूर्व कार्यकारी निदेशक (कामर्शियल) राकेश चोपड़ा, महाप्रबंधक (बीई) उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय राजकुमार व अपर महाप्रबंधक (बीई) उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय टी एन पाण्डेय ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़एम) एम रमेश, अपर महाप्रबंधकगण ई नन्द किशोर, के सी त्रिपाठी, के सी सिंहाराय एवं विभिन्न यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संयोजन उप महाप्रबंधक (बी ई) कौशलेश दूबे एवं वरिष्ठ प्रबन्धक(बी ई) दीपशिखा वर्मा तथा संचालन रूबी सचान व एम पी सिंह सीसोदिया ने किया ।