मुख्यालय बना एनसीएल अन्तर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का विजेता

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। एनसीएल मुख्यालय की टीम ने दुधीचुआ कोयला क्षेत्र (एरिया) की टीम को फाइनल में हराकर प्रतियोगिता की टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। एनसीएल के खड़िया क्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में खड़िया क्षेत्र महाप्रबंधक श्री एम॰ के॰ प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। साथ ही, सीएमओएआई के सचिव श्री सर्वेश सिंह और एनसीएल प्रमोशन बोर्ड सदस्य श्री खुशहाल सिंह, श्री परचन प्रसाद एवं श्री शिवमुनि सिंह ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की।मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें आगामी कोल इंडिया अंतर कंपनी टेबल टेनिस प्रतियोगिता में एनसीएल टीम के अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।टीम चैंपियनशिप की विजेता मुख्यालय टीम की नुमाइंदगी श्री अनुराग सिंघल, श्री रविंद्र सिंह, श्री नौशाद आलम, श्री अरविंद सुथार एवं श्री डी॰ एन॰ तिवारी ने की, जबकि उप-विजेता दुधीचुआ टीम में एस॰ के॰ वर्मा, श्री आरूप मिश्रा, श्री वैभव गुप्ता, श्री विवेक रावत एवं श्री आशीष सिंह शामिल थे। पुरुष वर्ग की एकल स्पर्धा में मुख्यालय के श्री रविंद्र सिंह ने मुख्यालय के ही श्री नौशाद आलम को हराकर विजेता बने। युगल स्पर्धा के फाइनल में झिंगुरदा क्षेत्र के श्री सरनजीत सिंह एवं मुख्यालय के श्री नौशाद आलम को हराकर मुख्यालय के श्री अरविंद सुथार एवं झिंगुरदा क्षेत्र के श्री निर्मल मिश्रा की जोड़ी ने खिताब अपने नाम किया। मुख्यालय के श्री नौशाद आलम पुरुष वर्ग की तीनों स्पर्धाओं- टीम चैंपियनशिप, एकल एवं युगल के फाइनल में खेले।पुरुष वर्ग की मास्टर्स स्पर्धा के एकल वर्ग में दुधीचुआ क्षेत्र के श्री शिवचरण मुख्यालय के श्री प्रदीप लायक को हराकर विजेता बने। युगल वर्ग के फाइनल में दुधीचुआ क्षेत्र के श्री एस॰ के॰ वर्मा एवं श्री शिवचरण की जोड़ी ने खड़िया के श्री धीरेन दिगार एवं ब्लॉक-बी के श्री आर॰ के॰ सिंह की जोड़ी पर विजय हासिल की।महिला वर्ग में एकल स्पर्धा के फाइनल में अमलोरी क्षेत्र की सुश्री प्रिया स्वरूप ने मुख्यालय की श्रीमती श्वेता बंसल को हराया। इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी युगल वर्ग में मुख्यालय की सुश्री श्लेशा सिंह एवं सुश्री योगेश चंद्रा को फाइनल में हराकर विजेता बनी।गत 8 फरवरी को शुरू हुई तीन दिवसीय में एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों के 70 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में खड़िया क्षेत्र के विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ श्रमिक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी और दर्शक उपस्थित थे।

Translate »