रामजियावन गुप्ता
टाउनशिप मॉडल रूम एवं नवीकृत सृजन सम्मेलन कक्ष का मुख्य महाप्रबंधक ने किया उदघाटन
बीजपुर/सोनभद्र एनटीपीसी रिहंद परियोजना के स्थापना दिवस के सुअवसर पर शनिवार को परियोजना में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।आयोजन का शुभारंभ सुबह प्रशासनिक भवन परिसर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समूह महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने एनटीपीसी गीत के साथ एनटीपीसी ध्वज फहराकर किया । मुख्य अतिथि श्री मुखर्जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीम वर्क तथा अनुशासन का संकल्प आवश्यक होता है । उन्होने कहा कि देशवासियों की अपेक्षाओं का सम्मान करते हुए एनटीपीसी का एकमात्र ध्येय राष्ट्र को अविरल रूप से गुणवत्ता युक्त एवं किफ़ायती बिजली देना है । उन्होने कहा कि आज के दिन विशेष तौर पर हमें अपने रिहंद कर्मचारियों के साथ-साथ अपने सभी पूर्व विभागाध्यक्षों एवं पूर्व कर्मचारियों पर गर्व करने का है, जिनके प्रयास एवं मेहनत से आज रिहंद परियोजना 3000 मेगावाट पर पहुँच सका है ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले चयनित 25 संविदा श्रमिकों को उत्कृष्ट कामगार एवार्ड प्रदान कर उनका मनोबल भी बढ़ाया । आयोजनों की कड़ी में रिहंद टाउनशिप मॉडल रूम एवं नवीकृत सृजन सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया । इसके अतिरिक्त कॉलोनी परिसर स्थित जल प्रपात के समीप 150 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) एम रमेश, अपर महाप्रबंधक (टी एस) ई नंद किशोर, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण, प्राचार्य डीएवी डॉ0 डी के मिश्र आदि के साथ-साथ सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारी व विभिन्न यूनियन एवं एसोशिएसन के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक राजभाषा व कार्पोरेट कम्यूनिकेशन मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।