दुर्व्यवस्थाओं की भेट चढ़ा गोवंश आश्रय केंद्र,तीन मवेशियों की मौत,कई बिमार

सोनभद्र। प्रदेश सरकार ने नगरो में घूम रहे आवारा मवेशियों के लिए गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण करा कर भले ही रख रही है और इसके लिए अपने 2019 – 20 के बजट में भले ही बड़ा बजट दिया हो लेकिन सोनभद्र में नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा गोवंश आश्रय स्थल में सुविधायों के अभाव की वजह से बीती रात तीन पशुओ की मौत हो गयी।

image

आश्रय स्थल का रख रखाव करने वाले योगेन्द्र (चौकीदार , गोवंश आश्रय स्थल , सोनभद्र)का कहना है कि वर्तमान में यहां 100 से 150 मवेशी है जिनका दिन में दो बार डॉक्टर परीक्षण करते है और किसी बीमारी से तीन पशुओ की मौत हुई है।

image

वही डा. ए.के. श्रीवास्तव (मुख्य पशु चिकित्साधिकारी , सोनभद्र)का कहना है कि गोवंश आश्रय स्थल के सभी पशुओ को चिन्हित करके कान में नम्बर लगाया गया है तीन पशुओं की मौत हुई है जिनकी उम्र लगभग एक वर्ष होगी क्योकि रात में ठंड बढ़ जा रही है जिसके कारण उन्हें ठण्ड लग गयी और एक पशु बीमार है जिसका उपचार किया जा रहा है। गोवंश आश्रय स्थल के रख रखाव पर प्रदीप गिरी अधिशाषी अधिकारी , नगर पालिका परिषद सोनभद्र, का कहना है कि वर्तमान में गोवंश आश्रय स्थल में सौ -सवा सौ पशु रखे गए है जो घोरावल , चुर्क , चोपन और ओबरा नगर पंचायत से लाये गए है  और नगर पालिका के भी पशु है। अलग अलग जगहों के पशु होने की वजह से आपस के झगड़े में तीन पशुओ की मौत हुई है। जिलाधिकारी के आदेश पर जल्द ही छाव के लिए टीन शेड को और बढ़ाया जाएगा।

Translate »