मेरे प्रस्ताव पर कोई कार्य नहीं हुआ तो मैं सभासद के पद से त्यागपत्र दे दूंगा-अमन वर्मा

सोनभद्र।

image

भारतीय जनता पार्टी सभासद अमनवर्मा ने बताया कि सच्चा सिपाही हूं व नगर निकाय का संयोजक नगर मंत्री व वर्तमान में वार्ड नंबर 16 का सभासद के पद पर रह कर अपने नगर में वार्ड में अपनी जनता के सारे कार्यों को पूरा करना चाहता हूं मगर अपने वार्ड में मैं अपने अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी व नगर चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल के रवैया व शब्द से तंग आकर अपने पद से इस्तीफा देने के हालात में हूं । लगभग 12 से 13 महीनों के कार्यकाल में अधिशासी अधिकारी चेयरमैन से अपने वार्ड में रोड  और नाली जोगिया भी मंदिर के पास शौचालय का प्रस्ताव कई बार देने के बाद भी इन लोगों ने मेरे बातों को ना सुनकर सिर्फ अपने फायदे का कार्य किया और उन्होंने लगभग 4 से 5 टेंडर 8 महीने में निकाल कर इन लोगों ने मेरे प्रस्ताव को नगर पालिका के अलमारी में बंद करके रख दिया। यह हमारे साथ ही नहीं लगभग 10 से 15 सभासदों के साथ हुआ है क्योंकि हमारे चेयरमैन हमारे अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी को गलत कार्यो के लिए रोका जाता है वह उन्हें उनसे पूछा जाता है तो बोलते हैं कि तुम शांत रहो ।
कुछ समय पहले की बात है छठ पूजन पर इन लोगों ने विवेकानंद पोखरे पर सीढ़ियों पर  पेंट के नाम पर  लगभग चुना कर के  लगभग 70 से 80 हजार का भुगतान किया और टेंडर के कामों को कोटेशन बनाकर 3 से  4 पार्ट में कार्य करने का काम करते हैं और इन लोगों ने बिजली के एल ई डी का रेड जो मार्केट में 35 सो रुपए है इन लोगों ने साडे ₹9000 के हिसाब से फर्जी भुगतान किया क्योंकि मैं हमेशा विरोध करता हूं तो यह लोग बोलते हैं कि तुम्हारा कोई काम नहीं होगा। अगर मेरे प्रस्ताव पर कोई कार्य नहीं हुआ तो मैं सभासद के पद से त्यागपत्र दे दूंगा।

Translate »