महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एन टी पी सी परिसर शक्ति नगर सोनभद्र मे राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई- प्रथम का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारम्भ

सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है -एम भी कृष्णन

शक्तिनगर सोनभद्र।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एन टी पी सी परिसर शक्ति नगर सोनभद्र मे राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई- प्रथम का सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन एन टी पी सी सिंगरौली (एम जी आर) से आऐ मुख्य अतिथि अपर महाप्रबंधक एम भी कृष्णन ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है । विश्व़ की जितने भी बड़ी विद्वान महापुरुष हुए हैं उन्होंने सेवा के मार्ग को अपनाया है। जहां सेवा है ,वहीं स्वच्छता है, वही नैतिकता है आप जरूरी लोगों के बीच जाकर समाजिक अनुशासन तथा सेवा भाव जगाना चाहिए| इसी क्रम में वरिष्ठ प्रबंधक एमजीआर श्री श्याम लाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की सेवा करके समंपूर्ण संसार में अमर हो गए यह जो राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर है वह सेवा के द्वारा ही अपने उद्देश्य तक पहुंचेगा एम जी आर से आए पी सी सिंह ने कहा कि इन प्रतिभागियों का अनुशासन देखकर ऐसा प्रतीत होता है की सभी सेवा भाव के लिए कटिबद्ध है।श्री एम के शुक्ला अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा और कार्य दो चीजें हैं कार्य के निष्पादन में कुछ प्राप्ति की संभावना होती है जो नासवान होती है किंतु सेवा के द्वारा जो प्राप्ति होती है वह अमर होती ह|आप लोगों का सेवा भाव राष्ट्र की उन्नति में सहायक होगा ऐसा मेरा विश्वास है सात दिवसीय शिविर के बाद आपके व्यक्तित्व बदलाव मे दिखेगा | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ धर्मेंद्र कुमार पटेल ने कहा है कि मैंने अपने छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतिभागी रहा जिससे हमारे व्यक्तित्व के विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्वपूर्ण योगदान रहा है वक्ता के क्रम डॉक्टर आनंद कुमार श्रीवास्तव छोटेलाल प्रसाद थे उपस्थिति प्राध्यापकों में श्री मनीष कुमार जयसवाल डॉ अरविंद प्रताप सिंह श्री मदनलाल श्री रवी कांत कुशवाहा उपस्थित रहे स्वयं सेवकों मी रंजीत कुशवाहा संदीप खुशबू शबो रूपा अर्पिता सरिता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मानिक चंद्र पाण्डेय धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अनिल कुमार दुबे ने किया अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार यादव ने किया |

Translate »