*रामजियावन गुप्ता*—- स्कूल बन्द होने से शिक्षा ब्यवस्था बेपटरी—- बच्चे स्कूल से बिना मध्यान भोजन के घर वापसीबीजपुर (सोनभद्र) शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर अंतर्गत जरहां न्याय पंचायत के विभिन्न गांवों में संचालित प्राथमिक विद्यालय के 64 स्कूल के परिषदीय मास्टर बुधवार से पुरानी पेंशन बहाली की माँग को लेकर हड़ताल पर चले गए जिससे वार्षिक परीक्षा नजदीक होने के कारण बच्चों के पठन पाठन पर गहरा असर पड़ने लगा है । खबर पर गौर करें तो शिक्षक बधुवार को स्कूल तो पहुँचे लेकिन बगैर सूचना पेंशन बहाली को लेकर विद्यालय बन्द कर बच्चों की छुट्टी कर घर चले गए।पूर्व में विद्यालय बन्द करने की सूचना किसी भी विद्यालय के बच्चों को नहीं दी गयी थी जिसके कारण बुधवार को बच्चे तो स्कूल समय से आये लेकिन गुरु जी लोगों के राजनीतिकरण का शिकार होने के कारण बच्चे घर चले गए। वहीं पता करने पर अभिभावकों को बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय के मास्टर पुरानी पेंशन बहाली की माँग को लेकर 12 फरवरी तक हड़ताल पर रहेगें बगैर सूचना के इलाके के दर्जनों प्राइमरी स्कूल के बन्द होने से बच्चों का भविष्य अंधकार मय होने लगा है । इसबाबत न्याय पंचायत प्रभारी मोहन मिश्रा से जब जानकारी मांगी गयीं तो उन्हों ने न्याय पंचायत जरहा में संचालित कुल 89 विद्यालय में 64 प्राइमरी सरकारी स्कूल के बन्द होने की पुष्टि की और कहा कि मास्टर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 06 फरवरी से 12 फरवरी तक के लिए हड़ताल पर चले गए हैं जिससे बच्चों का पठन पाठन बन्द हो गया है ।उधर मामले की पुष्टि के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर एसपी सहाय से जब जानकारी ली गयी तो उन्हों ने कहा कि विद्यालय बन्द होने की सूचना हमको नही है और बन्द करने के लिए कोई शासना देश भी नही है अगर कोई विद्यालय बन्द पाया गया तो जांच कर सम्बंधित मास्टर के बिरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal