रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस जनों की बैठक कांग्रेस के नेता राजपति साहनी के अध्यक्षता में रेणुकूट कार्यालय पर संपन्न की गई जिसके मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लवकुश केसरी एवं वरिष्ठ अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं रेणुकूट के प्रभारी श्री कमलेश ओझा रहे कांग्रेश पदाधिकारियों एवं कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री लवकुश केसरी जी ने कहां की मोदी सरकार जनता के समस्याओं का नीरा कारण करने में लगे हुए है देश में बेरोजगारी बढ़ रही है किसानों को लुभा रहे है श्रमिक एवं आदिवासी उपेक्षित है व्यापारी नोट बंदी एवं जीएसटी से परेशान हैं जनता राज्य में बदलाव चाहती है आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार देश में बने जिनसे किसानों बेरोजगारों श्रमिकों व्यापारियों के समस्याओं का निदान हो सके मोदी जी ने जितने वादे किए साबित हुए उसी का परिणाम है कि जनता इसे देश की भूल रही है वरिष्ठ अतिथि कांग्रेस के जिला सचिव एवं रेणुकूट प्रभारी श्री कमलेश ओझा ने कहा कि प्रदेश की सरकार वर्तमान समय में विफल है परदेस में जंगल राज कायम है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है चारों तरफ अराजकता फैली है प्रदेश की प्रतिदिन आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है राजपति साहनी जी ने कहा कि हम आप अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं रेणुकूट नगर की समस्याओं के लिए चिकित्सा एवं सफाई सड़क नाली पानी राशन कार्ड विधवा पेंशन वृद्ध पेंशन के लिए कांग्रेस के माध्यम से लड़ता रहता हूं आप लोगों का सदा सहयोग रहे इस मौके पर बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं श्री पीसीसी के सदस्य नईमुद्दीन खान जिला महासचिव कन्हैया पांडे विमल पांडे जिला सचिव बंशीधर देव पांडे कपिल देव चौबे तोहिद अहमद खान राहुल कुमार रामानंद राय जी सलीम मंसूरी चंदा देवी अपने अपने विचार व्यक्त किए आरती गिरी नीतू देवी कमलावती देवी कुलदीप संजय मौर्य शेखर खान शाहरुख खान अनिल गौतम कमल कुमार शिव शंकर बाबू खान राधेश्याम राहुल सेठ वासुदेव दुलारे भारती सैयद अली निरंजन सिंह हामिद अहमद शिव सिंह आरती शर्मा राजकिशोर कमल देव हिमांशु इत्यादि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

