राष्ट्र निर्माण में दिए जा रहे एनसीएल के योगदान से विस्तार से अवगत करायासिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा ने शुक्रवार को कंपनी की मुख्य कर्मस्थली मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में दिए जा रहे एनसीएल के योगदान से विस्तार से अवगत कराया। भोपाल स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में श्री कमलनाथ से श्री सिन्हा की भेंट के दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री पी॰ एम॰ प्रसाद भी उनके साथ थे।श्री सिन्हा ने माननीय श्री कमलनाथ को जानकारी दी कि एनसीएल की मध्य प्रदेश स्थित कोयला खदानें कंपनी के कुल कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत योगदान देती हैं और कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान रॉयल्टी, जिला खनन फाउंडेशन (डीएमएफ़), वस्तु एवं सेवा कर, राज्य बिक्री कर/वैट, प्रवेश कर जैसे मदों के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य के राजकोष में 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक का योगदान दिया।माननीय मुख्यमंत्री को एनसीएल के कोयला ग्राहकों की जानकारी देते हुए श्री सिन्हा ने बताया कि एनसीएल देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी सहित यूपीआरवीयूएनएल, हिंडाल्को, लैंको जैसी जानी-मानी कंपनियों को कोयला सप्लाई करती है। साथ ही, श्री सिन्हा ने जानकारी दी कि एनसीएल अपने कुल कोयला प्रेषण (डिस्पैच) का 49 प्रतिशत कोयला परिवहन की मेरी-गो राउंड (एमजीआर) व्यवस्था, 36 प्रतिशत भारतीय रेल, 3 प्रतिशत बेल्ट पाइप कनवेयर सिस्टम (बीपीसी) और शेष कोयला सड़क परिवहन के माध्यम से प्रेषित करती है।भेंट के दौरान सीएमडी श्री सिन्हा ने माननीय श्री कमलनाथ को सिंगरौली परिक्षेत्र के समावेशी विकास और जरूरतमंद लोगों के कल्याण हेतु एनसीएल द्वारा अपने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत किए जा रहे सामुदायिक विकास के कार्यों के बारे में भी तफसील से जानकारी दी।देश की ऊर्जा राजधानी के रूप में विख्यात सिंगरौली क्षेत्र में यातायात के साधनों को बेहतर बनाने की दिशा में भी श्री सिन्हा ने माननीय मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। श्री सिन्हा ने बताया कि सिंगरौली में कई जानी-मानी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं, जिनमें देश के कोने-कोने से आकार लोग काम करते हैं। सिंगरौली को देश के मानचित्र पर ऊर्जा स्तंभ के रूप से स्थापित करने वाले लोगों सहित स्थानीय लोगों के बेहतर आवागमन हेतु श्री सिन्हा ने माननीय मुख्यमंत्री से सिंगरौली क्षेत्र में एक हवाई पट्टी स्थापित कर सिंगरौली से देश के बड़े शहरों के लिए उड़ान शुरू कराने का निवेदन किया।साथ ही, श्री सिन्हा ने माननीय मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द एनसीएल आने का न्यौता भी दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal