@भीमकुमार
दुद्धी। ग्राम स्वराज्य समिति के तत्वाधान में बुधवार को नगवा गांव में आदिवासी महासम्मेलन के जरिये क्षेत्र के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर सांंसद गांव नगवां के शहीद स्तंभ के समीप लगे मेले में आसपास के गांवों से सैकड़ों आदिवासियों वनवासियों का जमावड़ा हुआ। यह कार्यक्रम बीते कई वर्षों से समाज सेवा के लिए कार्य करने वाले महेशानंद भाई की संयोजक में आयोजित किया जाता है।
जिसके माध्यम से क्षेत्र के गुमनाम सुराजियों का नाम इतिहास के पन्नों में अंकित कराने की मांग के साथ आदिवसियों के हक़ हकूक के लिए आवाज बुलंद किया जाता है। अब तक इस कार्यक्रम में देश एवं प्रदेश के तमाम स्वयं सेवी संघटनों से ताल्लुक रखने वाले समाजसेवियों के साथ कई राजनेताओं ने इसमें शिरकत कर चुके है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

