सोनभद्र । युवक मंगल दल ने देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात से प्रेरणा लेते हुए महिलाओ को रोजगारपरक व आत्मनिर्भर बनाने हेतु सदर ब्लॉक के देवरी खुर्द गांव में जागरूकता अभियान चलाया।ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा इलाहाबाद बैंक आरसेटी(ग्रामीण विकास मंत्रालय संरक्षक) स्वरोजगार प्रशिक्षण व उ0 प्र0 सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
इलाहाबाद बैंक आरसेटी के फैकेल्टी श्री आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि आरसेटी द्वारा रोजगार हेतु विभिन्न निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।जिसमे महिलाओ के लिए प्रमुख रूप से सिलाई,कटाई,बुनाई,ब्यूटीशियन,मोमबत्ती,अगरबत्ती व धूपबत्ती उद्योग,अचार पापड़,कम्प्यूटर आदि के के क्षेत्र में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी ने बताया कि संगठन द्वारा लगातार युवाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयासरत है।देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी के द्वारा मुद्रा बैंक के अन्तर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुअवसर प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने ने कहा कि महिलाओ के लिए मोमबत्ती, अगरबत्ती व धूपबत्ती,अचार पापड़ आदि ऐसे उद्योग है जो वे घर पर ही कार्य करकर होने वाले मुनाफे से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा-दीक्षा दे सकती है तथा अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकती है।जिस प्रकार उज्ज्वला योजना के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं को तमाम कठिनाइयों से छुटकारा दिलाया वैसे ही वे स्वरोजगार के माध्यम से महिलाओ को उचित सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है।उक्त अवसर पर प्रेमा,रामदुलारी,बसन्ती, सोनवा,गुड़िया,आशा,शान्ति, पूजा,प्रमिला,बुड़ुकि,सीमा,सीता,गुड्डी,सुनीता,हीरावती,बिमला,चंद्रावती आदि लोग उपस्थित रहे।