दीपावली और छठ पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

image

*रामजियावन गुप्ता*

बीजपुर(सोनभद्र) आगामी त्यौहार दीपावली व छठ पूजा को लेकर स्थानीय थाना परिसर में रविवार को क्षेत्राधिकारी दुद्दी सुनील कुमार विश्नोई  की अध्यक्षता और प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज  के संचालन में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी श्री बिशनोई ने दीपावली पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को बताया कि सायं 6 बजे से 10 तक ही आतिशबाजी होगी और तीव्र ध्वनि वाले पटाखे नही जलाए जाएंगे  और साथ ही साथ क्षेत्र के मोटकी पहाड़ी पर लगने वाले मेले के बारे में जानकारी ली और वहां पर पूर्ण सुरक्षा देने की बात कही।इस मौके पर  श्री सरोज ने क्षेत्र में मनाए जाने वाले वाले दीपावली व छठ पूजा के पर्व की विस्तृत जानकारी लोगों से ली तथा  बैठक में मौजूद लोगों से त्यौहार में उत्पन्न होने वाले बाधाओं के बारे में जानकारी ली लोगो ने बताया कि रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोर और पॉकेटमार से लोग तंग आ गये है तथा मुख्य रोड पर सायं को वाहनों के बेतरतीब खड़ा करने सेआवगमन प्रभावित होता है जिसपर प्रभारी निरीक्षक ने लोगो को आश्वस्त किया कि सादे वर्दी में सब इंस्पेक्टर और पुलिस के जवान आगे से हर जगह तैनात किए जाएगे और इस तरह के अपराध पर कड़ाई से अंकुश लगाया जाएगा।श्री सरोज ने बताया कि आपदा राहत कोष में जंगली जानवरों के हमले में होने वाली जन हानि पर भी पांच लाख की राहत सहायता कोष से परिजनों को तत्काल चेक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जंगली जानवरों की श्रेणी में शेर, बाघ , भालू , चिता ,जंगली सुअर,गेंडा सहित जंगल के अन्य हिंसक जानवरो को भी शामिल करते हुए   नए शासना देश मे जोड़ा गया है इसी प्रकार आकाशिय विजली , साँप काटने, सीवर सफाई, अतिवर्षा,विद्युत, आँधी तूफान एवम लू प्रकोप , नाव दुर्घटना आदि कुछ नए हादशो से हुई अकाल मौत पर भी आपदा राहत कोष से मिलने वाली सहायता का नया शासना देश  पढ़ कर सुनाया ।दीपावली पर बिकने वाले पटाखे के लाइसेंस के बाबत उन्हों ने बताया कि क्षेत्र में पटाखा बिक्री के लिए चार लाइसेश जारी हैं उन्होंने चेताया कि विना लाइसेंस इलाके में किसी भी सूरत में पटाखा बिक्री पर रोक है अगर कोई पकड़ा गया तो करवाई की जाएगी।इस मौके पर उप निरीक्षक संतोष सिंह, ग्राम प्रधान डोडहर,पूर्व प्रधान बद्री नाथ,रामाज्ञासिंह,मो.सलीम,भुवन चंद त्रिपाठी, गणेश शर्मा, विकास मंगला, लक्ष्मी कसेरा,जयप्रकाश,गोपाल प्रसाद,योगेंद्र चौबे आदि के साथ साथ काफी संख्या में जन प्रतिनिधि और सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

Translate »