रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) चाकू मार हत्या का प्रयास करने के आरोपी को राजेश सिंह ने 24 घंटे के अंदर पकड़ भेजा सलाखों के पीछे।साथ ही आला कत्ल भी बरामद कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेणुकूट पुलिस चौकी क्षेत्र के मूर्धवा के धरकार बस्ती के सामने अखिलेश यादव के मकान में दो भाड़ेदारो ने बाइक खड़ा करने को लेकर हुई कहासुनी में एक भाड़ेदार सुधीर ने राबिन को कनपटी में चाकू मार दिया था।जिसमे राबिन (38 वर्ष) बुरी तरह घायल हुआ था।आसपास के लोगो ने राबिन को स्थानीय हास्पिटल में भर्ती कराया।जहा डाक्टरों ने गंभीर स्थिति देख बाहर कर दिया था।वही सुधीर चाकू मारने के बाद मौके से फरार हो गया था।

इसके बाद एक्शन में आये रेणुकूट चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने मुकदमा अपराध संख्या 89/18 आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुधीर सिंह पुत्र सुरेन्द्र नाथ सिंह निवासी सुदामा शान्ति निकेतन रेणुकूट की खोजबीन में लग गये थे।आज बजरिये मुखबिर के द्वारा पता चला के आरोपी रेलवे स्टेशन आने वाला है और भागने की फिराक में है।आनन फानन में एक टीम गठित की गयी जिसमे राजेश सिंह के साथ कांस्टेबल अतुल सिंह,सुनील मिश्रा शामिल थे।उक्त जगह दबिश देकर आरोपी को आला कत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal