*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र) केन्द्रीय विद्यालय एनटीपीसी रिहंद नगर के प्रशांत कुमार प्रधान व सुनील कुमार पाल केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित होने वाले राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस प्रदर्शिनी में भाग लेने हेतु चयनित किए गए । केन्द्रीय विद्यालय रिहंद नगर के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ0 एम एस कुशवाहा से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय संगठन के वाराणसी संभाग के सम्भागीय स्तर की राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉंग्रेस 2018 के प्रदर्शिनी का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट इलाहाबाद में गत माह अक्तूबर 2018 के 30 व 31 तारीख को संपन्न हुआ । जिसमें 32 केन्द्रीय विद्यालयों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
उक्त प्रदर्शिनी में राष्ट्रीय स्तर के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु केन्द्रीय विद्यालय एनटीपीसी रिहंद नगर के कक्षा दसवीं के छात्र प्रशांत कुमार प्रधान व सुनील कुयमर पल का चयन किया गया । विद्यालय के पीजीटी जीव विज्ञान के शिक्षक उमा शंकर यादव के निर्देशन ने प्रशांत कुमार प्रधान ने ‘हेल्थ हाईजीन एंड सेनिटेशन” विषय वस्तु पर प्रदर्शिनी करके प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त किया । जबकि विद्यालय के शिक्षक पीजीटी भइतिक विज्ञान एस एल जायसवारा के निर्देशन में सुनील कुमार पाल ने “ट्रेडिनेशनल नॉलेज सिस्टम” विषय वस्तु पर प्रदर्शिनी में प्रतिभाग करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय के दोनों प्रतिभागियों के इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के लोगों में हर्ष व्याप्त है तथा विद्यालय अपरिवार के शिक्षक, शिक्षिकाओं व अन्य सदस्यों ने उन्हें बधाइयाँ दी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal