भोजपुरी फिल्म खूनी कलम की शूटिंग जल्द सोनभद्र की वादियों मे

image

रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) रीना  फिल्म हाउस के बैनर तले एक बार फिर सोनभद्र में भोजपुरी फिल्म देखने को मिलेगी ।रीना फिल्म हाउस  ने मंगलवार को दुद्धी के एक नीजि लाज मे भोजपुरी फिल्म””” खुनी कलम””” के लिए  दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने उद्घाटन  किया। फिल्म के प्रोडक्शन राजेश शुक्ला और रीना सिंह ने बताया कि सोनभद्र वासियों को एक बार फिर अपने क्षेत्र में बन रहे भोजपुरी फिल्म देखने का मौका मिलेगा इससे पहले सोनभद्र में कई क्षेत्रों में बन चुकी फिल्म “””” ससुरा दगाबाज”””‘ लोगों के बीच पहुंच चुकी है।फिल्म की सारी शूटिंग ज्यादातर सोनभद्र के दुद्धी, रेनुकूट ,चोपन, ओबरा, अनपरा, के अलावा ग्रामीण इलाकों में फिल्म आ गया है। ठीक उसी तरह से दूसरी फिल्म मे भी सोनभद्र के कई जगहों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलेगा।

image

एक प्रश्न है उन्होंने बताया कि रीना फिल्म हाउस एक शिक्षा पद फिल्मों को ही बना रही हैं उसी तरह एक  बार फिर शिक्षा पद पर  भोजपुरी फिल्म बनाई जा रही हैं इस बार जो भोजपुरी फिल्म  बनेगी वह एक गैम्बलर पर आधारित हैं  इसमें ज्यादातर कलाकार पहली बार  लीड रोल मे एक्टिंग कर रहे है हालांकि यह कलाकार फिल्मों मे भाग्य अजमा चुके हैं ।अब देखना है कि यह फिल्म  कितना सफल होतीे है यह तो फिल्म के बनकर आने के  बाद ही पता चल पाऐगा।फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू कर दी जाएंगी।फिल्म के डारेक्टर एक फिर कुमार विजय और कैमरा मैन रमेश कुमार होगे।वहीं फिल्म मे मुख्य भूमिका में प्रियंका, अतुल श्रीवास्तव,उदय सिघांनिया,अमित पाडेय, सरोज सिंह, सोनम गौतम आदि कलाकारों को देखने को मिलेगा।

image

Translate »