पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशुपालन शिवर का आयोजन हुआ बघाडु में

@भीमकुमार
दुद्धी। पंडित दिनदयालउपाध्याय पशुपालन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बघाडु में पशु शिविर का आयोजन किया गया।

image

शिविर के दौरान डॉ प्रदीप सिंह उपमुख्य पशुचिकित्सा ने पशु पालकों को सं‍बोधित करते हुए कहा कि पशुपालक समय रहते पशुओं की देखरेख की जाए और इलाज कराएं तो पशु पालक नुकसान से बच सकता हैं। साथ ही अच्छी आमदनी भी कर सकते है। पशुबीमा योजना, पशु ऋण योजना, पशुपालन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।

image

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ललित सिंह ने गौ पूजा कर पूजन अर्चन कर  किया और सभी ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा नए योजनाओं का लाभ लेना है तो सम्बन्धित जानकारियां लेकर विभाग से संपर्क में रहे ताकि लाभ मिल सके। वही डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि कुल 415 पशुओं का इलाज कराया गया जिसमें 360 गाय को कृमिनाशक दवा दिया गया। 20 भैंस,200 बकरियां,30 बकरे का भी इलाज किया गया। पशु शिविर में म्योरपुर,बभनी,पिपरी,हाथीनाला,दुद्धी, बघाडू,डीबुलगंज से अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।

image

Translate »