रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) रेणुकूट चौकी इंचार्ज राजेश सिंह का चला नशे के सौदागरों पे डंडा।10ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में रेणुकूट चौकी इंचार्ज राजेश सिंह को सुचना मिल रही थी के एक युवक नशे के कारोबार में संलिप्त है।बीती रात बजरिये मुखबिर के द्वारा सटीक सुचना मिला के अवधूत भगवान राम आश्रम के पास एक युवक नशे का सामान लेकर आने वाला है।आनन फानन में चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने एक टीम गठित की गयी जिसमे उनके साथ कांस्टेबल अतुल सिंह,उदय, सुनील कुमार शामिल थे।उक्त जगह दबिश देकर एक हेरोइन तस्कर को धर दबोचा।पकडे गये युवक शशि सिंह उर्फ छोटू पुत्र राजेश्वर सिंह निवासी N 2693 हिंडाल्को कालोनी के पास से 10ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है।आरोपी को 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई कर चालान कर दिया गया है।

*वहीँ बातचीत में रेणुकूट चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने कहा के कहा केे मेरे क्षेत्र में नशे के सौदागरों की कोई जगह नही।नशे के समान को बेचने वाले या तो अपना काम बंद करें या जेल जाने को तैयार रहें उन्होंने कहा के अगर कहीं भी नशे के समान जैसे गाजा, हेरोइन की खरीदफरोख्त होती है तो इसकी सुचना यहाँ की जनता मुझे दे सकती है त्वरित करवाई की जायेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal