करमा /सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)आज से उत्तर प्रदेश में धान की खरीद प्रारम्भ हो गयी जिसकी जांच करने किसान सेवा सहकारी समिति करमा पहुचे जिला प्रबंधक धीरेंद्र कुमार ने सरकारी धान क्रय केंद्र करमा पर निरीक्षण किया
जहाँ सभी सामान पाया जिसमे दो काटा(धान तौलने कि मशीन)एक पंखा, एक चलना,पानी पीने के लिए स्वच्छ जल,व किसानों के बैठने के लिए उचित साधन ,एक हजार खाली बोरे, बैनर जिसपर धान का मूल्य 17.50,ग्रेड ए धन का दर 17.70अंकित है एवं छनाई, लदा ई,उतराई, सफाई का20 ₹ किसान को देना होगा जो कि उनके धान के मूल्य में जोड़ कर वापस किया जाएगा।
निरीक्षण में सब कुछ अच्छा पाया। केंद्र प्रभारी धीरज कुमार त्रिपाठी को मौके पर उपस्थित पाया उनकी ब्यवस्था से संतुष्ट दिखे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

