ड्रामा मंचन केवल देखने का साधन न हो, अच्छाई को आत्मसात कराने का प्रखर माध्यम भी है::सुरेन्द्र अग्रहरि
@भीमकुमार
दुद्धी- सोनभद्र, ड्रामा मंचन अच्छाई को आत्मसात कराने का बहुत ही सुंदर माध्यम है, सामाजिक,सांस्कृतिक व शिक्षाप्रद ड्रामा मंचन से बहुत कुछ सीखा व सिखाया जा सकता है। ड्रामा मंचन को केवल ड्रामा की दृष्टि से न देखे बल्कि उससे मिली सिख को आत्मसात भी करे। उक्त बातें कुदरी ग्राम में ड्रामा मंचन के उदघाटन समारोह को बतौर मुख्यातिथि डी सी एफ दुद्धी के चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कही। अपने सम्बोधन में श्री अग्रहरि ने कहा कि ड्रामा मंचन केवल मनोरंजन का साधन न बने बल्कि इसके प्रेरक प्रसंग व शिक्षाप्रद चरित हमारे लिए प्रेरणादायक हो,इस लिए आज के दौर में भी ड्रामा मंचन आयोजित होता है। मैं आयोजन कमेटी को बहुत बहुत शुभकामना देता हूं कि आपने सामाजिक विरासत को जिसप्रकार से संजोने का काम किया है वह बहुत ही अच्छा है।
इससे पूर्व नवयुवक दल के तत्वावधान में आयोजित ड्रामा मंचन का शुभारंभ मुख्यातिथि के द्वारा फीता काट कर किया गया तत्पश्चात आयोजन कमेटी के द्वारा अपने अतिथियों का सम्मान किया गया फिर अतिथियों के आशीर्वचन के बाद ड्रामा मंचन प्रारम्भ हुआ।वही विशिष्ट अतिथि डी सी एफ डायरेक्टर संजीव तिवारी,जिला पंचायत सदस्य बिरझन पनिका,छात्र नेता गुलशन पटेल का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर आयोजक नवयुवक दल के संरक्षक प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश, अध्यक्ष शिवकुमार, महामंत्री रितेश,कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, व्यवस्थापक दयाशंकर, कार्य व्यवस्था प्रभारी सत्यनारायण सहित तमाम ग्रामीण व दर्शक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अखिल विद्यार्थी परिषद दुद्धी के सह तहसील संयोजक विनीत कुमार ने किया।