सोनभद्र। हेरोइन मादक द्रव्य के व्यवसाय में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान में चुर्क पुलिस चैकी प्रभारी कुमार संतोष व स्वाट टीम के राधाकृष्ण यादव की संयुक्त टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा मे हेरोइन मादक द्रव्य कुल 130 ग्राम की बरामदगी की गया है।जानकारी के अनुसार सूचना मिली कि चुर्क रेलवे स्टेशन के पास 02 व्यक्ति मौजूद है जिनके पास भारी मात्रा मे हेरोइन मादक द्रव्य है , सूचना पर चैकी प्रभारी चुर्क व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए चुर्क रेलवे स्टेशन से दो व्यक्ति को पकड़ा गया। जिनके पास से भारी मात्रा में कुल 130 ग्राम हेरोइन मादक द्वव्य की बरामदगी की गयी ।

पूछताछ में इन दोनो ने बताया कि हम लोग जनपद-बाराबंकी से अली नामक व्यक्ति से हेरोइन मादक द्रव्य खरीदकर लाते है और ग्राम निपराज रघुनाथपुर बहुअर ग्राम के कचरिया टोला मे हेरोइन को बेच देते है ।01 लाख रुपये की हेरोइन खरीद कर लाये है यह 03 लाख रुपये में इसकी बिक्री की जायेगी।गिरफ्तार अभियुक्तों में सतेन्द्र सिंह पुत्र रामनरेश पटेल निवासी निपराज थाना रा.गंज. जनपद-सोनभद्र (उम्र-24 वर्ष), उमेश तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी निवासी निपराज थाना रा.गंज. जनपद-सोनभद्र (उम्र-28वर्ष) है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal