@भीमकुमार
दुद्धी।। भाउराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। आज इस अवसर पर पटेल जयंती समारोह के साथ ही आयरन लेडी इंदिरा गांधी की शहादत दिवस भी मनाते हुए इन दोनों विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर इन को नमन किया गया।
महाविद्यालय के मुख्य शास्ता डॉ रामजीत यादव ने अपने ज्ञानवर्धक वक्तव्य से दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत चर्चा किया। डॉ अजय कुमार ने इन दोनों हस्तियों के राजनीतिक पहलुओ पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने पटेल जी एवम आयरन लेडी इंदिरा गांधी के संघर्षशील व्यक्तित्व पर काफी विस्तृत जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आरजू सिंह ने किया इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ विवेकानंद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


