आदिवासी समाज को जागरूक होने की जरूरत -विजय सिंह गोड़

@भीमकुमार

image

दुद्धी । डी सी एफ कालोनी के गोंडवाना भवन में आदिवासियों की बैठक पूर्व मंत्री विजय सिंह गोड़ ने ने लिया और संबोधित करते हुए कहा आदिवासी और दलित और ओबीसी माइनॉरिटी समाज के नौजवान हैं और जो बुजुर्ग हैं को आने वाले अगले चुनाव में किस तरीके से हम लोगों को पार्टी को संगठित करके उनको इस चुनौती को अपने पक्ष में करना है इस विषय पर एक ट्रेनिंग कैंप जिसको कैडर बिल्डिंग कैंप का नाम दिया गया है क्राइस्ट करने के लिए और उसमें लोगों को जुटाने के लिए इस उद्देश्य इन को यहां पर बुलाया गया था और आज के परिपेक्ष में जो आदिवासी दलित और ओबीसी माइनारटीज के साथ आज इस सरकार में जो हड़ताल भी हो रहा है अन्याय हो रहा है अत्याचार हो रहा है जमीने लूटी जा रही हैं बलात्कार हो रहा है और सरकारी दफ्तरों में जाने पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो आने वाले समय में संगठन तैयार करके उन पीड़ित लोगों को कैसे हम लोगों को न्याय दिलाना है इसके बारे में हम लोग यह आज की बैठक आहूत किए थे और आने वाले समय में कुछ जो कैडर कैंप करने वाले प्रशिक्षक हैं मास्टर ट्रेनर हैं उनको बुलाया जाएगा इनको ट्रेनिंग दिया जाएगा ताकि किसी गांव में आदिवासी गांव में आजकल क्या होता है कि कोई भी मोबाइल से 100 नंबर डायल कर देता है और नंबर वाला उठाकर के अपराध किया हो या ना किया हो थाने में ले जा के बैठा देते हैं जबकि नियम यह है कि किसी को अगर थाने में ले जाना है तो उनको कायदे से उनको नोटिस देना चाहिए घर वालों को सूचित करना चाहिए और महिला है तो उसके साथ कोई महिला घर का होना चाहिए यह तमाम चीजें तो मानवाधिकार का उल्लंघन भी हो रहा है बड़े पैमाने पर उठा ले जाता है और आते हैं और दोनों पक्ष से पैसा लेकर के और उनको छोड़ दिया जाता है 151 में किया जाता है ।
इस मौके पर रमाशंकर गोड़, भकोशन गोड़, अशोक, अवधेश गुप्ता, शम्भू गुप्ता  सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Translate »