*मृतिका के पिता के तहरीर पर पति के खिलाफ मामला दर्ज
पंकज सिंह/दिनेस चौधरी@sncurjanchal
म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत कुदरी में शराबी पति के पिटाई से क्षुब्ध पत्नी बसमतिया 35 साल ने मंगलवार की रात चूहा मारने की दवा का सेवन कर जान दे दी।थाना प्रभारी शिव कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार दिन में पति ने शराब के नशे में धुत होकर पत्नी को थपड़ से मारा था,जिससे दुःखी होकर पत्नी ने रात में किसी समय चूहा मारने की दवा खा ली और रात 12 बजे के आस पास उसकी मौत हो गयी। मृतिका के पिता शंकर गोड़ के तहरीर पर पुलिस ने पति रामधारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि दामाद को हमने घर दमाद बना कर रखा था ,।क्योंकि मेरा कोई बेटा नही है।वह शराब पीता था और मेरी बेटी को मारता पिटता था।आरोप लगाया कि मेरी बेटी की मौत का जिमेवार दामाद है।पोलिस ने शव का पंच नामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुधी भेज दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

