पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत रासपहरी में 25 अक्टूबर को बस संख्या यू.पी.64 एच-2741 के पलट जाने से 16 लोग घायल हो गए थे जिनमे से सात माह की गर्भवती महिला राज कुमारी पत्नी रामौतार उम्र 32 वर्ष के पैर व पेट मे गम्भीर चोट लगने की वजह से चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था उक्त महिला को 108 एम्बुलेंस जिलाअस्पताल लेकर गयी थी महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था कि पेट मे गम्भीर चोट होने के कारण महिला का प्रसव रात को 2 बजे डॉक्टरों ने किया तथा बच्चे की स्थिति अच्छी न होने के कारण शिशु को आई सी यू में रखा गया सात माह में ही जन्मे नवजात शिशु ने 30 घण्टे बाद दम तोड़ दिया वही महिला के पिता ने मिश्री लाल व राजकुमारी ने म्योरपुर थाने को लिखित तहरीर थानाध्यक्ष को अवजत कराया है वही थाना अध्यक्ष शिव कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिली है उक्त बस मालिक पर मुकदमा लिखा जा चुका है पुलिस विवेचना कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal