*बंद कमरे में विखरी दवाएं ,लावारिश पड़े बोर्ड देख अचंभित हुई टीम
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लाक के स्थानीय कस्बा स्थित सी एच सी का मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य सलाहकार डा हिमांशु के नेतृत्व में लखनऊ से आई टीम ने जान कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया और परिसर तथा स्टोर रूम में गंदगी देख नाराजगी जताते हुये सुधार के निर्देश दिया।टीम ने दवाओं के स्टोर रूम में रखे अनावश्यक सामानों को ढंग से रखने और नियमित सफाई की निगरानी का निर्देश अधीक्षक डा योगेश्वर प्रसाद को दिया। राज्य सलाहकार डॉ हिमांशू ने बताया कि यह रूटीन जांच है ।यहां पर सबसे ज्यादा गंदगी में सुधार लाने और ब्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है। अस्पताल परिसर में में बाउंड्री की जरूरत के लिए स्टीमेट बनाकर देने को कहा गया है।इसी दौरान नीति आयोग की टीम ने भी डा भावना बक्शी ने भी स्थिति का जायजा लिया और कहा कि हम लोग कई मायने में अस्पताल को अन्य जिलों से अच्छा पाया।इसमें और क्या सुधार हो सकता है ।इस बात पर विचार किया जा रहा है।प्रसव को लेकर यहां स्थिति चिंता जनक है क्योंकि महिला चिकित्सक नही है।कहा कि हम लोग प्रयास में है कि प्राइवेट महिला चिकित्सक का सहारा ले। और अन्य सुविधाये बढ़ाये जाये।कहा कि इस तरह की परिस्थियों में यहाँ कोई आना नही चाहता ऐसे में सवास्थ्य टीम को 10 घंटे काम करना पड़ रहा है। मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, एस के वर्मा, सोमेश सिंह, डा अक्षय शर्मा,वीरेंद्र कुमार,उमाशंकर, सरोज खान संतु प्रसाद, हरगेंद ,आदि स्टाफ मौजूद रहे।