@भीमकुमार
दुद्धी- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुद्धी इकाई द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम दुद्धी के रामलीला मैदान पर किया गया जिसमें कई विद्यालयों के छात्राओं ने भाग लिया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के नेता डी. सी.एफ.चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समर्थ भारत के लिए हजारों छात्राओं को तन मन से मजबूत बनाने का महाअभियान है मिशन साहसी ।सशक्त भारत की छात्राओं को हर चुनौतियों का सामना करने में समर्थ बनाने का संकल्प है मिशन साहसी कार्यक्रम जिसके द्वारा छात्राओं में साहस और आत्मविश्वास पैदा हो रहा है।विकसित भारत मे छात्राओं का कौशल विकास कर उनकी क्षमताओं के विकास का ज्ञान है यह कार्यक्रम
।।यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता ।।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता।।
यह मन्त्र केवल गुनगुनाने के लिए नही बल्कि यह ही हमारी साधना है ।।सम्पूर्ण नारी जाति के लिए श्रद्धा है।सामाजिक भारत मे छात्राओं में उनकी आध्यात्मिक, सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक सामर्थ्य जागृत कर समाज का अनुपम उदाहरण है मिशन साहसी कार्यक्रम ।। अग्रहरि ने कहा कि राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर छात्राओं पर बढ़ते हमले को रोकने के लिए व उससे बचाव के लिए छात्राओं को आत्मसुरक्षा के लिए खुद को तैयार करना होगा ।मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत हजारो छात्राओं को जुडो कराटे या उसी प्रकार का ट्रेनिंग दिया जा रहा है जिससे वे सड़क छाप मजनुओं से अकेले भी आत्मसुरक्षा कर सके।विशिष्ट अतिथि दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में महिलाओं के ऊपरहोने वाले अपराध को रोकने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही 100 डायल, 1090 औऱ 108 का सहारा लेकर पुलिस को फोन करे और जानकारी दे ।
महिलाओं और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक है कि इस तरह के कार्यक्रम हो जिससे उनको जानकारी मिल सके ।।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह कार्यक्रम सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नित्यानंद मिश्रा ने किया।इस अवसर पर अनुभव विद्यालय कादल प्रधानाचार्य दिवाकर कुमार प्रबंधक रामप्रवेश कुशवाहा,कु0 चांदनी,कु0 रंजना, स्वाति चक्रवर्ती,जिला संयोजक नीरज शर्मा, विवेक गुप्ता, मनोज पाण्डेय, परमजीत सिंह, आशुतोष जौहरी, महेश अग्रहरि, गुलशन पटेल,दीपक गुप्ता, आलोक गुप्ता, आशीष जायसवाल,ट्रेनर गोपाल सोनी, सुनील कुमार मौर्य,तमशीर खान,सभासद सुधीर अग्रहरि, राजेश्वर उर्फ राजू बाबू सहित कई विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य व छात्राएं उपस्थित रही।कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक (एस. एफ.डी)नीरज अग्रहरि ने किया।।