शहीदे आज़म हज़रत इमाम हुसैन राजिअल्लाह ताला अन्हो के शहादत के 40 दिन पूरे होने पर चेहल्लुम का जुलूस निकला

image
अनपरा/सोनभद्र शहीदे आज़म हज़रत इमाम हुसैन राजिअल्लाह ताला अन्हो के शहादत के 40 दिन पूरे होने पर चेहल्लुम का जुलूस अंजुमन हुसैनिया कमेटी के देख रेख में ताजिये का जुलूस अनपरा बाजार से शुरू होकर रास्ते भर तलवार बाज़ी और लाठी डंडे का खेल व करतब दिखाता डिबुलगंज पहुचं कर समाप्त हुआ। इसमें हज़ारो की तादात में हुसैन के चाहने वाले शामिल हुये।सुल्तान शहरयार खान ने बताया के चेहल्लुम मुसलमानों के कैलेंडर के मुताबिक़ सफ़र के महीने की 20 वीं तारीख़ को पड़ता है।आशूरा के दिन इमाम हुसैन कर्बला की लड़ाई में अपने कई साथियों के साथ शहीद हो गए थे।जुलूस में मुख्य रूप से कमेटी के सरपरस्त सुल्तान शहरयार खान, सदर ज़ुल्फ़िक़ार अली, सेक्रेटरी अय्यूब खान नायला, मुहम्मद जलालुद्दीन, शफीक खान, मुहम्मद फहीम, छेदी राईन, राजू राईन, हारून राईन, शानू, इमरान खान, ताजुद्दीन, अलाऊ उर्फ दाऊ आदि शामिल हुये।

Translate »