*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) थानाक्षेत्र के लीलाडेवा निवासी एक युवक की सोमवार की सायं सर्प दन्स से मौत हो गई ।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्राम प्रधान शायम कार्तिक जायसवाल ने बताया कि युवक अपने खेती के कार्य से खेत में गया हुआ था इसी बीच जहरीले सर्प ने डंस लिया जानकारी होने पर युवक ने घर के परिजनों को वाकये की जानकारी दी इतनी देर में विष के प्रभाव से युवक बेहोश हो गया घबराये परिजनों ने पहले झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ गए जब सफलता नही दिखी तो परिजनों बेहोशी के हालात में तेज बिहारी 40 पुत्र परमेश्वर हलवाई को लेकर एन टी पी सी रिहंद हॉस्पिटल पँहुचे जहाँ चिकित्सको ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।मृत घोषित चिकित्सको के करने के पश्चात परिजनों में कोहराम मच गया ।सोमवार की रात्रि आठ बजे मौत की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को पोस्टमार्टम कराने हेतु दी है कि मृतक के परिवार को आपदा राहत ,किसान बिमा,जीवन बीमा से सहयोग मिल जाय क्योकि ऐसी घटना से परिवार की दयनीय स्थिति हो गई है खेती बारी करके ही युवक परिवार का भरण पोषण करता था आर्थिक स्थिति ठीक नही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
