चतरा में खण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

सोनभद्र। युवा कल्याण एंव प्रादेशिक विकास दल विभाग सोनभद्र के तत्वावधन में विकास खण्ड चतरा की खण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन पायका सेंटर बिरधी पर किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य सोढा श्री तेजबली कन्नौजिया एंव जिला पंचायत सदस्य बरहमोरी  राजकुमार गोंड़ ने संयुक्त रूप से किया।

image

कार्यक्रम में एथलेटिक्स,कबड्डी,कुश्ती एंव बॉलीवाल की प्रतियोगिता बालक बालिका वर्ग में सम्पन्न कराई गई।एथलेटिक्स के 100 मिटार दौड़ में रमेश कुमार प्रथम,रवि शंकर द्वितीय तथा जितेंद्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।400 मी0 दौड़ में विजय कुमार प्रथम,विकास द्धितीय तथा सीकेन्द्र यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।1500 मीटर की दौड़ में प्रमोद कुमार प्रथम,अखिल कुमार द्धितीय तथा गणेश ने तृतीय स्थान हासिल किया।लम्बी कूद में कृष्णानन्द प्रथम,जितेंद्र कुमार द्धितीय,आकाश ने तृतीय स्थान हासिल किया।

image

गोला फेंक में अरुण कुमार प्रथम,विकास कुमार द्धितीय तथा अरविंद कुमार तृतीय रहे।बालिका वर्ग में 100 मीटर पिंकी प्रथम,सन्तरी द्धितीय तथा प्रियंका पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।400 मीटर दौड़ में पिंकी ने प्रथम,सन्तरी द्धितीय तथा सुगवंती ने तृतीय स्थान हासिल किया।800 मीटर दौड़ में पिंकी प्रथम,रेनू द्धितीय तथा संगीता ने तृतीय स्थान हासिल किया।लम्बी कूद में सन्तरी प्रथम,प्रियंका पटेल द्धितीय तथा सुगवंती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।गोलाफेंक में प्रियंका पटेल ने प्रथम,सुगवंती द्धितीय तथा मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।डिसकस फेक में प्रियंका पटेल प्रथम,सुगवंती द्धितीय तथा मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वॉलीवाल बालक वर्ग में सिलथम की टीम ने सोढा की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।कुश्ती में 48 किलोग्राम में जितेंद्र कुमार,50 किलोग्राम में राजेश कुमार,55 किलोग्राम में रमाकांत,58 किलोग्राम में रामलाल,72 किलोग्राम में शशिपाल सिंह प्रथम स्तहन प्राप्त किया।कबड्डी बालिका वर्ग में सोनारी की टीम ने विरधी की टीम को पटखनी दी।कबड्डी बालक वर्ग में सिलथम की टीम ने सोढा की टीम को हराया।प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में व्यायाम शिक्षक श्री मनोज कुमार सिंह,श्री दयाशंकर,श्री विजय कुमार यादव,श्री शिवलखन चौहान उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन व पुरष्कार वितरण जिला युवा समन्यवयक नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र अनिल कुमार सिंह एंव जिला बचत अधिकारी श्री संतलाल यादव ने किया।धन्यवाद ज्ञापन जिला युवा कल्याण अधिकारी एन बी सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय ने किया।इस अवसर पर ब्लॉक कमांडर पीआरडी भोला सिंह,जितेंद्र कुमार,रामजतन,छोटेलाल,लक्ष्मण प्रसाद, मुन्ना लाल सहित कई विद्यालयों के अध्यापक एंव अध्यापिका उपस्थित रहे।

Translate »