संघ को बदनाम करने की साजिश
पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान) जिले में स्वराज अभियान के नाम से सक्रिय एक संगठन द्वारा आदिवासियों का जमकर शोषण किया जा रहा है।वनाधिकार के नाम पर आदिवासियों से वसूली का काम चल रहा है।संगठन आदिवासियों को गुमराह कर उनके शोषण पर आमादा है।उक्त बातें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।उन्होंने कहा कि स्वराज अभियान यदि आदिवासियों का हितैषी है तो उसे वनाधिकार कानून का लाभ मुफ्त में दिलाना चाहिए, लेकिन हाईकोर्ट के किसी आदेश का हवाला देते हुए स्वराज अभियान के लोग दुद्धी तहसील में कैंप लगाकर फार्म भरने और सदस्यता के नाम पर धारा-20 की जमीनों पर काबिज लोगों से वसूली कर रहे हैं।कहा कि आदिवासी समाज जहां वनों पर आश्रित है और अपना जीविकोपार्जन किसी तरह कर रहा है उसको इस तरह के लोग दुद्धी तहसील पर बुलाकर उससे वसूली करना यह दर्शाता है कि किसी भी तरह से आदिवासियों का भला नहीं होने देना चाहते।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बदनाम करने की साजिश के तहत जगह-जगह सभाएं करके अभियान के लोग इसे मुद्दा बना रहे हैं।उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों को बरगलाने का काम चल रहा है, लेकिन आदिवासी समाज किसी के बहकावे में आने वाला है।उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज का कहीं भला है तो वह भारतीय जनता पार्टी में है।उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य राज्यों में भाजपा की सरकारें होना इसका प्रमाण है।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आदिवासी समाज इस तरह के तत्वों से सावधान रहे।इस मौके पर उनके साथ भाजपा दुद्धी विधानसभा प्रभारी राकेश पांडे, मंडल महामंत्री सुजीत सिंह, अमरकेश सिंह, पवन सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
