सिगरौली।आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हो चुनाव आयोग के आदेशानुसार सिंगरौली कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली रियाज़ इकबाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे एवं एसडीओपी डॉ कृपाशंकर द्विवेदी के निर्देशन* में बॉर्डर पर वाहनों की सख्त जांच कराई जा रही है।
जिसके तहत जिले मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खनहना बैरियर पर *निरीक्षक नरेंद्र सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में मोरवा पुलिस एवं स्टेटिक स्क्वाड टीम (एसएसटी) के तैनात अधिकारी व कर्मचारी नरेंद्र मिश्रा, लक्ष्मीकांत शर्मा एवं प्रधान आरक्षक शिवेंद्र सिंह, आरक्षक अरुणेंद्र सिंह द्वारा बीते 24 घंटों में वाहनों की जांच के दौरान कुल 848250 रुपए जप्त किए गए।मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बैरियर पर चेकिंग के दौरान वाहन टाटा इंडिगो क्रमांक MP 66C 1755 के चालक अमित कुमार गोयल पिता कृष्ण बिहारी गोयल निवासी 1B /4 एनसीएल कॉलोनी सिंगरौली से 72000 नकदी एवं अन्य वाहन क्रमांक UP 64 5126 के चालक आजाद पिता नासिर खान उम्र 30 वर्ष निवासी अनपरा की गाड़ी से 66750 रुपए प्राप्त हुए। इसके विषय में पूछताछ पर चालकों से उसकी कोई वैद्य रसीद नहीं प्राप्त होने पर टीम द्वारा रुपये जप्त किए गए।
इसी प्रकार सोमवार को भी खनहना बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक UP 64U 3204 के चालक मधुसूदन दुबे पिता झारखंडी दुबे उम्र 52 वर्ष निवासी ऑडी मोड अनपरा जिला सोनभद्र से 159300 रुपए नगदी जप्त किए गए। पूछताछ पर वाहन चालक मधुसूदन दुबे द्वारा बताया गया कि वह पिग्मी एजेंट सिंडीकेट बैंक सिंगरौली का कार्य करता है और पैसा बैंक में जमा करने जा रहा था इसी प्रकार वाहन क्रमांक MP 66C 3306 के चालक *रामचंद्र साहू* पिता कंचन साहू उम्र 43 वर्ष निवासी महिलगढ़ थाना विंध्यनरम के पास से 550200 रुपए जप्त किए गए। चालक के अनुसार वह पैसा पार्ट्री फॉर्म का था। मौके पर वाहन चालकों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई रशीद अथवा प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किए गए, जिससे उपरोक्त उपयोग के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके। जिस कारण से उक्त राशियां टीम द्वारा जप्त की गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
