शक्तिनगर ;सोनभद्र। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी लिमिटेड/ सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में विद्युत गृह के सतर्कता विभाग के श्री संजय पांडेय के संयोजन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2018 का षुभारंभ आवासीय परिसर स्थित अम्बेडकर भवन परिसर में के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवाशीष ने फीता काटकर रैली का शुभारंभ किया और शपथ वाचन कराया कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून कानून के नियमों का पालन करूॅगा ना तो रिष्वत लॅूगा और नाही रिष्वत दूॅगा । सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्षी रीति से करूॅगा । करा किया गया । इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक की अगुवाई में भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरूकता लाने के मकसद से विशाल पद यात्रा निकाली गयी यात्रा के दौरान भ्रष्टाचार मिटायेगे नया भारत बनायेगे के नारे लगाए गए । प्रगति का एक घटक भ्रष्टाचार-निवारण के उदघोष लगते रहे । जो टाउनषिप के प्रमुख मार्गो पर भ्रमण करते हुए अतिथि भवन परसिर में भारत माता के जयकारें के साथ समाप्त हुई । पदयात्रा के दौरान महाप्रबंधक ;प्रचालन श्री संजय मिश्रा, महाप्रबंधक ;अनुरक्षण श्री एस.मैथ्यू, स्टेषन के वरिष्ठ अधिकारी बीजेसी शास्त्री, सुदीप मन्ना, अमित जैन, अनिल कुमार जाडली, भारी संख्या में कर्मचारियों के साथ महात्मा गॅाधी काषी विद्यापीठ के डॉ मानिक चंद पांडेय, संतजोसेफ स्कूल के डॉ योगेंद्र वरूण षंकर तिवारी, विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सतीष सिंह, विवेकानंद प्राथमिक वर्ग, डॉ रामाकांत पांडेय राजकीय इण्टर कालेज से दुर्गेष पांडेय, लायंस स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं भारी संख्या में शिक्षक-शिक्षकाओं ने हिस्सा लिया तथा भ्रष्टाचार निवारण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त किया । ज्ञातव्य हो उपस्थित जन समुदाय को देखते लगता है कि अब इस इस समाजिक बुराई के खिलाफ समाज जागरूक हो रहा है । इस अवसर पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान किए जाने वाले विभिन्न कायक्रमें, प्रतियोगिताओं, रैली, नुक्कड नाटक आदि में प्रतिभाग करने के लिए सभ्ी को प्रेरित किया गया । श्री संजय पांडेय ने बताया कि प्रतिभागी गण अपनी प्रविष्टि मेल वहवाटसप के माध्यम से भी भेज सकते हैं । कार्यक्रम की अगली कडी में कर्मचारी विकास केंद्र में एक कार्यषाला आयोजित की गई जिसमें कर्मचारियों को सतर्कता जार्गरूकता के बारें में विस्तार से जानकारी दी गई । पदयात्रा उपरान्त इस मौके कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक ,महाप्रबंधक ;प्रचालन महाप्रबंधक ;अनुरक्षण, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित समस्त उपस्थितों का आभार ज्ञापित करते हुए श्री एस. पाण्डेय, वरिष्ठ प्रबंधक ;सतर्कता ने सतर्कता जारूगता सप्ताह के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रतियोगिताओं में सहभागिता का अनुरोध व्यक्त किया ।