*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) डी ए वी पब्लिक स्कूल रिहंद में सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुपालन में
सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया है। समवेत नैतिक प्रार्थना से सप्ताह का शुभारंभ हुआ। प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में प्राचार्य डॉ देवेन्द्र कुमार मिश्र ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि देश के विद्यालय इस दिशा में
वह कार्य कर सकते हैं, जो बड़े – बड़े परिसंवादों और भाषणों से संभव नहीं है। तत्पश्चात डॉ मिश्र द्वारा विद्यार्थियों और शिक्षकों को सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के प्रभारी डॉ दिनेश दिनकर ने बताया है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों के सत्य निष्ठा क्लब के रचनात्मक कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा तथा विवाद, भाषण, नारा लेखन,
क्विज,चित्रकला आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी । विजेता विद्यार्थियों को तीन नवंबर को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ रश्मि मिश्रा, पी एन सिंह, मीना सिंह,प्रभा सिंह आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
